Bareilly News: फ्रेशर पार्टी में छात्र ने की दो राउंड फायरिंग, मामले को दबा रहा प्रबंधन
बरेली। बदायूं रोड पर करगैना स्थित एक संस्थान में फ्रेशर पार्टी के दौरान वरिष्ठ छात्र ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दशहत फैला दी। अब पुलिस व काॅलेज प्रबंधन दोनों मामले को दबाने में जुटे हैं। शनिवार दोपहर दो बजे कॉलेज के ही कुछ शिक्षकों ने पुलिस को काॅल कर बताया कि फ्रेशर पार्टी के दाैरान एक छात्र ने दो राउंड हवाई फायर किया है। इसके बाद प्रबंधन ने आरोपी को कॉलेज से भगा दिया, पर कुछ ही देर में वह फिर वहां खाना खाने पहुंच गया। उसने अन्य छात्र-छात्राओं की तरह आर्थिक सहयोग देने का हवाला भी दिया। सुभाषनगर थाने से दरोगा जनार्दन सिंह जांच करने पहुंचे तो प्राचार्य ने फायरिंग की घटना से इन्कार कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने भी उल्टा शिक्षकों को ही गलत ठहराया। कहा कि फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं। शिक्षकों को गलतफहमी हुई होगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:57 IST
Bareilly News: फ्रेशर पार्टी में छात्र ने की दो राउंड फायरिंग, मामले को दबा रहा प्रबंधन #StudentFiresTwoRoundsAtFresher'sParty #ManagementTryingToHushUpCase #SubahSamachar