जगदलपुर: शिक्षिका की पिटाई से डरा छात्र, स्कूल जाने से कर रहा मना, नाराज परिजनों ने की शिकायत

जगदलपुर के बकावंड ब्लॉक के तारांगाव प्राथमिक पाठशाला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांचवी कक्षा के छात्र को किराना दुकान से सामान लेने जाना महंगा पड़ गया। शिक्षिका रेखा अधिकारी ने कथित तौर पर छात्र की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे छात्र की आंख में चोट आई है। इस घटना के बाद से छात्र भयभीत है और पिछले चार दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। छात्र के बड़े भाई द्वारा पूछे जाने पर उसने पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिजनों ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की है। इस खुलासे के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि शिक्षिका रेखा अधिकारी पर पहले भी इसी तरह के मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल, अधिकारीमामले की जांच कर रहे हैं। यह घटना शिक्षा के मंदिर में अनुशासन के नाम पर बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: शिक्षिका की पिटाई से डरा छात्र, स्कूल जाने से कर रहा मना, नाराज परिजनों ने की शिकायत #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurPolice #JagdalpurLatestNewsToday #SubahSamachar