गोरखपुर विश्वविद्यालय: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने निकाली दंडवत यात्रा, पुलिस से धक्का- मुक्की

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। बहाली की मांग को लेकर छात्रनेताओं ने सुबह इंदिरा बाल बिहार से विश्वविद्यालय मुख्य गेट तक दंडवत यात्रा निकाली। वहां से प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय पहुंचे। वहां वीसी से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद परिसर में धक्का मुक्की करने के साथ वीसी से मुलाकात के लिए छात्रनेताओं को दल आगे दफ्तर में जाने और मिलने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी बीच पुलिस की टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। छात्रनेताओं को मनाने और कार्यालय से बाहर जाने के बीच छात्रनेताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। आधे घंटे से अधिक तनाव के बाद पुलिस की टीम छात्रनेताओं को अपने साथ लेकर चली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोरखपुर विश्वविद्यालय: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने निकाली दंडवत यात्रा, पुलिस से धक्का- मुक्की #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurUniversity #Ddugu #ChhatraSanghChunav #DduguNews #ProtestAtUniversity #SubahSamachar