Bhiwani: स्कूल से घर लौट रहे 10वीं के छात्र को तीन लड़कों ने पीटा, तीस दिसंबर की वारदात
स्कूल से अपने घर लौट रहे एक 10वीं कक्षा के छात्र के साथ तीन लड़कों द्वारा रास्ते में रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में किशोर लहुलूहान हो गया। इस संबंध में किशोर ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की अगली कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस को दी शिकायत में आंबेडकर कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि गत 30 दिसंबर को वह महम गेट के समीप स्थित स्कूल से साइकिल पर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में एक लड़के ने उसे रोक लिया इसके बाद दो लड़के और आ गए। उन तीनों ने मिलकर छात्र के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। छात्र को घायल करने के बाद तीनों लड़के मौके से भाग गए। राहगीर ने घायल छात्र को संभाला। इस बारे में छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर छात्र को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। लगातार बढ़ रही किशोरों में मारपीट के मामलों की संख्या स्कूल की जिंदगी में अक्सर किशोर पढ़ाई करने, खेल-कूद करने में व्यस्त रहते है। लेकिन पिछले एक माह के अंदर ही इस प्रकार की दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले किरोड़ीमल राजकीय स्कूल में भी कक्षा में बैठे एक विद्यार्थी पर कुछ अन्य सहपाठियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था और इसके बाद अब यह घटना हुई है। कुछ छिटपुट के झगड़े तो प्रकाश में आने से पहले ही दब जाते है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 11:46 IST
Bhiwani: स्कूल से घर लौट रहे 10वीं के छात्र को तीन लड़कों ने पीटा, तीस दिसंबर की वारदात #CityStates #Bhiwani #BhiwaniNews #BhiwaniPolice #BhiwaniSchool #SubahSamachar