Meerut News: छात्रा साक्षी को एक दिन की प्रधानाचार्य बनाया

मुंडाली। मिशन शक्ति अभियान के तहत सशक्तीकरण के तहत एसएसवी इंटर काॅलेज मुरलीपुर की छात्रा साक्षी एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनीं। कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी ने प्रधानाचार्य बनाते ही छमाही परीक्षा से संबंधित आदेश पारित किया तथा सभी कक्षाओं में जाकर प्रधानाचार्य के रूप में दिशा निर्देश दिए। साक्षी ने कहा कि शिक्षा देश के भविष्य को मजबूत बनाती है। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. सुखपाल सिंह तोमर ने बताया कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाना है। इस मौके पर शिक्षक विश्वास कुमार, प्रमोद यादव, कविंद्र सिंह, पूनम रानी, सोनू राणा, विक्रम सिंह, योगेश राघव, विकास सिसोदिया, राकेश सोम, कुलदीप सैनी आदि शिक्षक रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 22:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्रा साक्षी को एक दिन की प्रधानाचार्य बनाया #StudentSakshiWasMadeThePrincipalForADay. #Mundali #Murlipur #Education #WomenEmpowerment #MissionShakti #SchoolEvent #StudentLeadership #GenderEquality #GirlEmpowerment #InstitutionalInitiative #PrincipalForADay #AwarenessCampaign #EducationalEmpowerment #SocialImpact #StudentParticipation #SubahSamachar