Delhi School Bomb Threat: ...ताकि परीक्षा रद्द हो जाए और स्कूल की छुट्टी हो, छात्र ने भेजा बम की धमकी का ईमेल
बाहरी दिल्ली के एक निजी स्कूल को भेजा गया बम की धमकी वाला ई-मेल फर्जी निकला और पुलिस ने पता लगा लिया है कि भेजने वाला एक छात्र है जो परीक्षा से बचना चाहता था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार को विशाल भारती पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने थाने में सूचना दी कि स्कूल को एक ईमेल मिला है जिसमें परिसर में बम लगाए जाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और मानक बम धमकी प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई शुरू की। स्कूल भवन को तुरंत खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों को तलाशी के लिए बुलाया गया। कड़ी जांच के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो पुलिस ने इस धमकी को फर्जी घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू की।जांच में ईमेल का स्रोत एक किशोर छात्र तक पहुंचा। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने यह धमकी भरा मेल इसलिए भेजा था ताकि परीक्षा रद्द हो जाए और स्कूल में छुट्टी घोषित हो जाए।पुलिस ने किशोर को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:34 IST
Delhi School Bomb Threat: ...ताकि परीक्षा रद्द हो जाए और स्कूल की छुट्टी हो, छात्र ने भेजा बम की धमकी का ईमेल #CityStates #DelhiNcr #DelhiSchoolBombThreat #SchoolBombThreat #DelhiBombThreat #BombThreat #SubahSamachar