Kashipur: गोली ने छलनी कर दी गुरु-शिष्य के भरोसे की दीवार, शिक्षक अभिभावक बोले- घटना से सबक लेने की आवश्यकता

काशीपुर स्थितश्रीगुरूनानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र ने अपने ही गुरु पर तमंचे से गोली चलाकर इस रिश्ते के बीच दीवार खड़ी कर दी है। इसकी आवाज उत्तराखंड ही नहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों में सुनाई दी है। इस घटना को लेकर शिक्षकों में उबाल देखा जा रहा हैं। वहीं अभिभावक भी डरे हुए हैं। यदि इस घटना से सबक नहीं लिया गया तो भविष्य के लिए घातक साबित हो सकती है। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नमिता पंत इस घटना को देखते हुए कहा कि गुरू और शिष्य के बीच मधुर, मातृत्व-पितृत्व संबंध होने चाहिए। भयरहित माहौल होना चाहिए। माता-पिता और बच्चों के मित्रवत संबंध होने चाहिए। बच्चे को अपने मन की बात माता-पिता से करनी चाहिए। एक शिक्षक के साथ ऐसी घटना होना निंदनीय है। कोई भी शिक्षक बच्चों के साथ गलत व्यवहार नहीं करता है और न ही अहित कर सकता है। बच्चों में घर पर संस्कार विकसित करना जरूरी है। स्कूलों में प्रारंभिक कक्षा से ही काउंसलिंग होनी चाहिए। बच्चों में विवेक की कमी होने पर इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं। यह पारिवारिक माहौल का दोष है। छोटी बात को लेकर बच्चे के मन में आक्रोश पनपना संस्कार का अभाव है। इसलिए बच्चों को योग, मेडिटेशन, मनोवैज्ञानिक शिक्षा देने की आवश्यकता है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और गलत विचार दिमाग में आने से बचेंगे। हर स्कूल में काउंसलिंग के सेशन होने चाहिए। हिंसक कंटेंट से गलत दिशा में जा रहे बच्चे वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत सिंह ने कहा कि एक छात्र का अपने शिक्षक पर गोली चलाना चिंता और आत्ममंथन का विषय है। यह केवल एक शिक्षक पर हमला नहीं बल्कि पूरे समाज, शिक्षा व्यवस्था और हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के लिए चेतावनी की घंटी है। क्या डिजिटल माध्यम, हिंसक कंटेंट और असामाजिक गतिविधियां बच्चों को गलत दिशा में धकेल रही है। इसलिए विद्यालयों में काउंसलिंग और नियमित संवाद सत्र आयोजित किए जाएं। पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और जीवन कौशल को अनिवार्य किया जाए। अभिभावक अपने बच्चों के व्यवहार, संगति और मानसिक स्थिति पर सतत नजर रखें। प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह बच्चों को सही दिशा देने में सहयोग करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kashipur: गोली ने छलनी कर दी गुरु-शिष्य के भरोसे की दीवार, शिक्षक अभिभावक बोले- घटना से सबक लेने की आवश्यकता #CityStates #Nainital #KashipurCrimeNews #KashipurNews #UttarakhandNews #SubahSamachar