Bareilly News: राजनीति की नर्सरी है छात्रसंघ, स्वच्छ राजनीति के लिए यह जरूरी

सहकारिता मंत्री बोले- सहकारिता में पारदर्शिता प्रधानमंत्री की प्राथमिकताबरेली। आंदोलन, सत्ता व्यवस्था के सुचारु संचालन या परिवर्तन के लिए होते हैं। भारत में जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में छात्र आंदोलन से सत्ता परिवर्तन हुआ था। छात्र संघ राजनीति की नर्सरी है। इससे स्वच्छ राजनीति व श्रेष्ठ राजनीतिक क्षमता का विकास होता है। छात्र संघ चुनाव को जीवित और संचालित करने की जरूरत है।छात्र राजनीति से उभरकर मौजूदा दौर में प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री का पद संभाल रहे जेपीएस राठौर शनिवार को अमर उजाला कार्यालय आए। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में कुछ ऐसे लोग आए, जिन पर आपराधिक आरोप लगे। इससे छात्र राजनीति धूमिल हुई। पूर्ववर्ती सरकारों में सहकारिता विभाग की स्थिति पर कहा कि तब सहकारी समितियां भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थीं। किसान वहां जाने से घबराते थे। प्रधानमंत्री ने सहकारिता मंत्रालय अलग से बनाकर उनका डिजिटलाइजेशन कराया, ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश न रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भविष्य में उर्वरक किसानों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी बनाई जा रही है। शहर के विकास के सवाल पर बोले- नाथ नगरी में नाथ कॉरिडोर बन रहा है। अर्बन हाट तैयार है। सेटेलाइट पर वाई शेप पुल समेत अन्य विकास कार्य जल्द शुरू होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांवों के संपर्क मार्ग से लेकर एक्सप्रेस वे तक बन रहे हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: राजनीति की नर्सरी है छात्रसंघ, स्वच्छ राजनीति के लिए यह जरूरी #StudentUnionIsTheNurseryOfPolitics #ThisIsNecessaryForCleanPolitics. #SubahSamachar