Budaun News: छत पर बंदर भगाने गए छात्र की करंट से मौत, हाईटेंशन लाइन से स्टील का पाइप छूने से हुआ हादसा

बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र में छत पर बंदर भगाने गए छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि छात्र ने बंदर को भगाने के लिए छत पर रखा स्टील का पाइप उठाया, जो हाईटेंशन लाइन से छू गया था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के रहने वाले विजय प्रताप यादव फौज से सेवानिवृत होकर अब पुलिस में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके दो बेटे थे। बड़ा बेटा पीयूष यादव कक्षा 11 का छात्र है। छोटा बेटा मयंक यादव (14 वर्ष) कक्षा सात में पढ़ता था। मकान से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन मयंक बुधवार सुबह करीब नौ बजे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी छत पर बंदर आ गए। वह बंदरों को भगाने के लिए छत पर चला गया। उसने बंदरों को भगाने के लिए छत पर रखा स्टील का पाइप उठाया, जो मकान के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के तार से छू गई। जिससे उसको करंट लग गया। यह भी पढ़ें-UP:छांगुर जैसा एक और गिरोह सामने आया, प्रभात का खतना कराने की तैयारी में था मौलाना; पुलिस ने पहुंचकर बचाया उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग छत पर पहुंचे। आनन-फानन उसको निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: छत पर बंदर भगाने गए छात्र की करंट से मौत, हाईटेंशन लाइन से स्टील का पाइप छूने से हुआ हादसा #CityStates #Budaun #UttarPradesh #ElectricShock #StudentDied #HighTensionLine #SubahSamachar