Jhansi News: प्रेमिका से बदला लेने के लिए बारहवीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश
झांसी। बारहवीं के छात्र ने फिल्मी अंदाज में खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि चार दिन बाद ही उसकी पोल खुल गई। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमिका के धोखा देने से नाराज होकर वह उसे सबक सिखाना चाहता था। पुलिस ने दो नाबालिग दोस्तों समेत उसे आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। सीओ मऊरानीपुर राजेश राय के मुताबिक मऊरानीपुर के कटरा कस्बा निवासी हिमांशु श्रीवास ने 6 जनवरी को अपने भाई ऋतिक श्रीवास (20) के अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ऋतिक को खोज निकाला। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तब ऋतिक घायलावस्था में पड़ा था। घायल ऋतिक ने बताया उसे कुछ लोगों ने अगवा करके उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, जब उसकी कॉल डिटेल खंगाली गई तब पुलिस को शक हुआ। जिन नंबरों पर ऋतिक की सबसे ज्यादा बात हुई थी, उन लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ की तब झूठी कहानी से पर्दा उठ गया। पूछताछ में ऋतिक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहपाठी से प्रेम करता था लेकिन, कुछ समय से उसकी प्रेमिका दूसरे युवक के साथ घूमने लगी थी। इसके बाद उसने प्रेमिका और उसके दोस्त को सबक सीखने के लिए अपहरण की साजिश रची और उन दोनों के नाम पुलिस को अपहरणकर्ता के तौर पर बताए। पुलिस ने ऋतिक उसके दो नाबालिग दोस्त एवं फर्जी सिम बेचने वाले दुकानदार उमेश सेन के खिलाफ 204, 120 बी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंंह के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 22:44 IST
Jhansi News: प्रेमिका से बदला लेने के लिए बारहवीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश #12ClassStudentWriteScriptHisKidnapping #SubahSamachar