Mandi News: पीलिया की चपेट में आए विद्यार्थी, विधायक सख्त

सरकाघाट (मंडी)। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बुधवार को सरकाघाट लघु सचिवालय स्थित समिति कक्ष में बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जन समस्याओं की समीक्षा करना और भविष्य की विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस रणनीति बनाना रहा। बैठक में हाल ही में सरकाघाट क्षेत्र में पीलिया के मामलों में बढ़ोतरी होने पर विधायक ने चिंता जताई और सख्त निर्देश भी दिए।बैठक में तथ्य सामने आया कि क्षेत्र में इन दिनों बच्चों में पीलिया रोग के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सहित स्वास्थ्य व जल शक्ति विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रोग पर शीघ्र नियंत्रण के लिए ठोस व त्वरित कदम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों की शुद्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और जनजागरूकता अभियान को तुरंत तीव्र किया जाए ताकि रोग के प्रसार को रोका जा सके। बैठक के दौरान विधायक ने सभी विभागों से मौजूदा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी और विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी संजीव कुमार गौतम, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड समेत अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पीलिया की चपेट में आए विद्यार्थी, विधायक सख्त #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar