Meerut News: विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया
मुंडाली। डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह व गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह द्वारा भारत के संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और संविधान की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविताएं, निबंध, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्रों ने भारतीय लोकतंत्र, नागरिक अधिकारों, कर्तव्यों और संविधान की भूमिका पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने छात्रों को संविधान में निहित मूल्य, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:00 IST
Meerut News: विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया #StudentsAndTeachersCollectivelyReadThePreamble. #SubahSamachar
