UP: मुरादाबाद मंडल में उत्साह के साथ छात्रों ने दी परीक्षा, मंडल में बनाए गए थे 447 केंद्र
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मुरादाबाद मंडल में 447 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। मुरादाबाद जिले के 108 केंद्रों पर हाईस्कूल के 40183 और इंटरमीडिएट के 39274 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। संयुक्त निदेशक द्वादश मंडल मनोज कुमार द्विवेदी का कहना है कि ऑनलाइन निगरानी के अलावा मंडल स्तर पर तीन सचल दल बनाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:46 IST
UP: मुरादाबाद मंडल में उत्साह के साथ छात्रों ने दी परीक्षा, मंडल में बनाए गए थे 447 केंद्र #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #UpBoardExam #MoradabadExamCenter #MoradabadExamNews #MoradabadUpdate #SubahSamachar