Delhi NCR News: ईसीए, स्पोर्ट्स व वार्ड कोटे से आवेदन करने वाले छात्रों को 15 अगस्त से मिलेगी सीट
डीयू इनके लिए करेगा पहल आवंटन, 17 अगस्त तक करनी होगी सीट स्वीकार 19 तक फीस का भुगतानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए ईसीए, स्पोर्ट्स और वार्ड कोटे से दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए सीट आवंटन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। डीयू 15 अगस्त को ईसीए, स्पोर्ट्स व सीडब्लयू (वार्ड कोटा) के लिए पहला सीट आवंटन करेगा जबकि सामान्य, एससी, एसटी व ओबीसी, ईडब्लयूएस के लिए दो सीट आवंटन राउंड संपन्न हो चुके हैं। इस कोटे से दाखिले के लिए छात्रों को अपनी आवंटित सीट को 17 अगस्त तक स्वीकार करना होगा जबकि कॉलेज 18 अगस्त तक छात्रों के आवेदन का सत्यापन कर उसे मंजूरी प्रदान करेंगे। छात्र आवंटित सीट को स्वीकार करने के बाद 19 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकेंगे। इसके बाद वह सीट से संतुष्ट होने पर उसे फ्रीज कर सकते हैं। यदि संतुष्ट नहीं तो उन्हें अपग्रेड का विकल्प लेना होगा। ईसीए की 1374 सीटों के लिए इस बार 9 हजार से अधिक पंजीकरण हुए हैं। अब तक ईसीए व स्पोर्ट्स कोटे से दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी जबकि दोनों के लिए ट्रायल काफी पहले संपन्न हो चुके हैं। इन दोनों कोटे में दाखिले के लिए सीट का आवंटन ट्रायल के अंको, सर्टिफिकेट के अंको, व सीयूईटी स्कोर के आधार पर बनी मेरिट से किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:46 IST
Delhi NCR News: ईसीए, स्पोर्ट्स व वार्ड कोटे से आवेदन करने वाले छात्रों को 15 अगस्त से मिलेगी सीट #StudentsApplyingThroughECA #SportsAndWardQuotaWillGetSeatsFromAugust15 #SubahSamachar