Bareilly News: छात्रवृत्ति फॉर्म की त्रुटियां सही कराने के लिए चक्कर काट रहे विद्यार्थी

बरेली। छात्रवृत्ति के लिए भरे गए फॉर्म की त्रुटियों को लेकर अब बड़ी संख्या में विद्यार्थी संबंधित विभागों से लेकर अपने-अपने महाविद्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत उन विद्यार्थियों के साथ आ रही है, जिन्होंने अंतराल देकर पढ़ाई दोबारा शुरू की है या फिर पाठ्यक्रम बदला है। बृहस्पतिवार को भी यही नजारा दिखा। समाज कल्याण विभाग के बाहर अलग-अलग महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने छात्रवृत्ति फॉर्म से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की छात्रा निशा ने बताया उसका फॉर्म 2024-25 का था। इस वर्ष वह अस्वीकृत का स्टेटस दिखा रहा था तो दोबारा फॉर्म भर दिया। अब कहा जा रहा है कि पुराना फॉर्म डिलीट कराने के बाद ही नया फॉर्म भरा जाना था। निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र वैभव व विकास ने बताया कि पिछले वर्ष ओटी डिप्लोमा करने के दौरान छात्रवृत्ति मिली थी। इस बार आप्टोमेट्री डिप्लोमा कर रहे हैं तो स्टेटस में दिखा रहा है कि कोर्स 2021-21 में कर लिया गया है। आंवला के विकास ने बताया कि बहन शिवानी ने 2024 में बीए में प्रवेश लिया था। एक साल के अंतराल के बाद दोबारा पढ़ाई शुरू की तो फॉर्म में दिख रहा है कि कोर्स पूरा हो गया। इसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर का कहना है कि एक स्तर के दो कोर्स करने पर फॉर्म स्वीकृत नहीं होगा, इसके लिए छात्र को बताना होगा कि दूसरा कोर्स कैसे पहले वाले से बेहतर है। पहले वाले कोर्स की फीस भी भरनी होगी। अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कार्य तेजी परपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कुल 68,231 फॉर्म में से 51,548 महाविद्यालयों की ओर से फारवर्ड हो चुके हैं। वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से कुल 19, 598 में से 12,626 फॉर्म महाविद्यालयों की ओर से फारवर्ड किए जा चुके हैं। कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तारीख छह दिसंबर है। स्नातक व इससे ऊपर के कोर्स के छात्रवृत्ति फॉर्म के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। संवादएक से दूसरी जगह दौड़ा रहे मैं बरेली कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हूं। पिछले वर्ष मेरे फॉर्म में प्रथम की जगह तृतीय सेमेस्टर लिख गया। कई दिन दौड़भाग के बाद दिक्कत दूर नहीं हो पाई। इस बार फिर दौड़ रहे हैं। - खुशी, छात्रामैं पहले बीए कर रहा था, लेकिन इसी वर्ष मैंने बीटेक में प्रवेश ले लिया। अब स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में समस्या आ रही है। इसके लिए प्रक्रिया क्या होगी न तो कॉलेज से पता चला न ही दफ्तर से कुछ जानकारी मिली। जिम्मेदार एक से दूसरी जगह दौड़ाते हैं। - विशेष, छात्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: छात्रवृत्ति फॉर्म की त्रुटियां सही कराने के लिए चक्कर काट रहे विद्यार्थी #StudentsAreRoamingAroundToCorrectTheErrorsInTheScholarshipForm. #SubahSamachar