Bareilly News: वीणा की झंकार, तबले की थाप से दूरी बना रहे विद्यार्थी

नई शिक्षा नीति के बाद संगीत विभाग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 10 प्रतिशत भी नहीं बचे बरेली। नई शिक्षा नीति में मेजर (पूर्ण) के साथ ही माइनर (गौण) विषय में शामिल होने के बाद संगीत की शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रुझान घट गया है। 1965 में शुरू हुए बरेली कॉलेज के संगीत विभाग में जहां कभी 250 से अधिक विद्यार्थी हुआ करते थे, वहीं अब 20 विद्यार्थी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। ज्यादातर विद्यार्थी अब माइनर (गौण) विषय के तौर पर ही संगीत को चुन रहे हैं। इस समय बरेली कॉलेज के संगीत विभाग में तीन विधाएं सिखाई जाती हैं। इनमें तबला वादन, सितार वादन व वोकल (आवाज) शामिल हैं। वोकल में तीनों वर्षों के 15, तबले में तीन विद्यार्थी ही पंजीकृत हैं। सितार वादन में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है। माइनर विषय के रूप में जिन विद्यार्थियों ने संगीत का चयन किया है वे विषम सेमेस्टर में कक्षाएं ले रहे हैं, जो जुलाई से शुरू की गईं। वहीं, सम सेमेस्टर वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं जनवरी से शुरू होती हैं। शिक्षकों का कहना है कि नई शिक्षा नीति 2020 लागू हुई। इसके तहत विद्यार्थी अब किसी भी विषय को माइनर विषय के तौर पर ले सकते हैं, इसलिए अधिकांश बच्चों ने इसे मुख्य विषय के रूप में चुनना बंद कर दिया है। विभागाध्यक्ष डाॅ. जयश्री ने बताया 2002 से मैं महाविद्यालय में कार्यरत हूं। पहले प्रथम वर्ष में न्यूनतम 100 विद्यार्थी हुआ करते थे। लेकिन जब से नई शिक्षा नीति आई है, तब से 12वीं कक्षा में संगीत का प्रैक्टिकल खत्म हो गया है। केवल थ्योरी है। फार्म भरते समय भी विद्यार्थियों को संगीत का विषय ही नहीं पता चलता है। उन्होंने बताया कि माइनर विषय के रूप में संगीत लेने वाले विद्यार्थी इसे निरंतर नहीं सीख सकते है। क्योंकि संगीत केवल विषय नहीं एक कला है, और कला रियाज मांगती है। संवादक्या बोले विद्यार्थी मुझे संगीत का शौक था, इसलिए मैंने इसे माइनर विषय के रूप में लिया। विषम सेमेस्टर में ही सीखने का मौका मिलता है, लेकिन और विषय भी जरूरी हैं।- वरुण, बीए, प्रथम वर्षमेरे साथ की अन्य छात्राएं संगीत का चयन नहीं कर रही हैं। हालांकि अब ये प्रतिबंध नहीं है कि आप के पास पहले से विषय होना चाहिए। लेकिन मैंने 12वीं में ही संगीत विषय ही लिया था। - रोशनी, बीए वोकल, द्वितीय वर्ष

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: वीणा की झंकार, तबले की थाप से दूरी बना रहे विद्यार्थी #StudentsAreStayingAwayFromTheTinklingOfTheVeenaAndTheBeatsOfTheTabla. #SubahSamachar