Noida News: कॉलेज के गेट से छात्र की बाइक चोरी
दनकौर(संवाद)। क़स्बे में स्थित बिहारीलाल इंटर कॉलेज के गेट से एक छात्र की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित छात्र के पिता ने कोतवाली में चोर के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई की है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के खेरली भाव गांव तौसीफ ने बताया कि उसका बेटा वकील 12वीं कक्षा का छात्र है। वह बिहारी लाल इंटर कॉलेज में पढ़ता है। सोमवार को उसने कॉलेज के गेट पर अपनी बाइक को खड़ा किया था। छुट्टी के दौरान जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब थी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी की पहचान कर बाइक को बरामद किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:51 IST
Read More:
Student's bike stolen from college gate
Noida News: कॉलेज के गेट से छात्र की बाइक चोरी #Student'sBikeStolenFromCollegeGate #SubahSamachar