Rampur: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के जयतोली गांव निवासी भगवानदास का बेटा प्रशांत (14) कक्षा सात का छात्र था। भगवानदास के अनुसार शनिवार दोपहर को दो बजे उनका बेटा प्रशांत खेतों पर फसल की रखवाली करने गया हुआ था। शाम तक जब छात्र घर वापस नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिवार के लोग ढूंढने के लिए खेत पर गए। छात्र का शव खेत पर टांड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की जानकारी शाहबाद पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार के लोगों शव को नीचे उतार लिया। पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के पिता भगवानदास पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर सीधा हत्या का आरोप लगा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि फंदे पर छात्र का शव मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप #CityStates #Rampur #RampurHindiNews #RampurPolice #RampurCrimeNews #SubahSamachar