Delhi : महा शिवरात्रि पर मांसाहारी भोजन को लेकर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच झड़प, प्रशासन मौन

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बुधवार को महा शिवरात्रि के दिन मेस में मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई। परस्पर विरोधी समूहों - स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। एसएयू प्रशासन ने कथित घटना पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण है और उसे कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। इसमें यह भी कहा गया कि विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से दोपहर करीब 3.45 बजे मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन में झगड़े की पीसीआर कॉल मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो मेस में दो गुटों के बीच झगड़ा हो रहा था। एसएफआई दिल्ली के एक आधिकारिक बयान के अनुसार एबीवीपी के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के मेस में कुछ छात्रों पर उनकी मांग का पालन नहीं करने पर हमला किया कि महा शिवरात्रि पर मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 06:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : महा शिवरात्रि पर मांसाहारी भोजन को लेकर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच झड़प, प्रशासन मौन #CityStates #DelhiNcr #Delhi #SouthAsianUniversity #Clash #SubahSamachar