Punjab: छात्रों ने पंजाबी विश्वविद्यालय में विश्वकोश दफनाने का विरोध किया, कहा- 'महान कोष' की किताबें फेंकी गई
Punjab Students Protest: पंजाबी विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को भाई काहन सिंह नाभ द्वारा लिखित पंजाबी विश्वकोश शब्दकोश महान कोष की पुनर्मुद्रित किताबों को विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा दफनाए जाने के खिलाफ विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के परिसर में गड्ढे खोदे गए और जब छात्र संगठन के सदस्य बीच में आए, तो 'महान कोष' की किताबों के बंडल फेंक दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:30 IST
Punjab: छात्रों ने पंजाबी विश्वविद्यालय में विश्वकोश दफनाने का विरोध किया, कहा- 'महान कोष' की किताबें फेंकी गई #Education #National #SubahSamachar