Tehri News: बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश लेने में छात्रों ने नहीं दिखाई रुचि
रिक्त सीटें भरना विवि प्रशासन के लिए बना चुनौती, अब मेरिट के आधार पर प्रवेश का मिलेगा अवसरनई टिहरी। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने में छात्र-छात्राओं ने रुचि नहीं दिखाई जिससे विवि प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी और बीकाॅम प्रथम वर्ष में अधिकांश सीटें रिक्त रह गई है। रिक्त सीटों को भरने के लिए अब विवि प्रशासन ने 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को स्नातक कक्षाओं में मेरिट के आधार पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया है। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 11 सितंबर तक समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।एसआरटी परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने बताया कि बीकॉम प्रथम वर्ष में 187 सीटें निर्धारित है। वर्तमान में 131 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। 56 सीटें रिक्त चल रही है। बीए प्रथम वर्ष के लिए 610 सीटें निर्धारित है। 557 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है 53 सीटें रिक्त चल रही है। बीएससी बायो वर्ग में 375 सीटें निर्धारित है इसके सापेक्ष 271 ने प्रवेश लिया है 104 सीटें रिक्त है। बीएससी प्रथम वर्ष गणित वर्ग में 281 सीटें हैं लेकिन वर्तमान में 248 ने प्रवेश लिया है और 33 सीटें रिक्त हैं। एलएलएम में प्रवेश के लिए 25 सीटें तय है लेकिन वर्तमान में 10 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है 15 खाली हैं। एलएलबी में 100 सीटों के सापेक्ष 95 प्रवेश हुए हैं पांच सीटें रिक्त हैं। एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में दो, गणित में आठ सीटें रिक्त चल रही है। परिसर में अलग-अलग संकाय और विषयों में छात्रों का कम प्रवेश लेने का मुख्य कारण छात्र-छात्राओं का निर्धारित समय पर सीयूईटी का फार्म नहीं भर पाना और सीयूईटी परीक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध नहीं होना माना जा रहा है। सीयूईटी परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं को देहरादून और अन्य शहरों का रुख करना पड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:05 IST
Tehri News: बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश लेने में छात्रों ने नहीं दिखाई रुचि #StudentsDidNotShowInterestInTakingAdmissionInBA #BScAndBCom #SubahSamachar