Shahjahanpur News: विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा
एलबीजेपी इंटर काॅलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीतिलहर। एलबीजेपी इंटर कॉलेज में विद्यालयस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, इको फ्रेंडली कार, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित व जीवन को सरल व सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर मॉडल बनाए। सीनियर वर्ग में फैज अली व अमन दुबे प्रथम, अपूर्वा सिंह द्वितीय व मोनू कुशवाहा व मोहम्मद अदीब तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में अरमान प्रथम, अंशुमान द्वितीय व मृत्युंजय श्रीधर मिश्रा तृतीय रहे। सब जूनियर में यश प्रथम, आनंद गंगवार द्वितीय व शिवम तृतीय स्थान पर रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवमुरारी सहाय व प्रबंधक गौरव सहाय, उपाध्यक्ष सत्यपाल गंगवार, शैक्षिक निदेशक डॉ.दिवाकर शर्मा और प्रधानाचार्य ब्रजपाल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल में जीआईसी शाहजहांपुर के प्रवक्ता प्रेमशंकर सक्सेना, सुरेन्द्र पाल, आरबीएम इंटर कॉलेज तिलहर के प्रवक्ता सुरेश कुमार शामिल रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। भारत भूषण के संयोजन में हुई प्रदर्शनी का संचालन आशीष कुशवाहा व डॉ.अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में रविंद्र यादव, अशोक कुमार, डॉ. ललित कुमार, धीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 17:00 IST
Shahjahanpur News: विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा #StudentsDisplayedTheirScientificTalentByPresentingModels. #SubahSamachar
