Meerut News: गणित प्रश्नोत्तरी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

सरधना। केके पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के लिए गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर और सीनियर दो वर्गोें में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। जूनियर और सीनियर वर्ग के गणित शिक्षकों ने छात्रों से उनके दैनिक जीवन और पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे। जूनियर वर्ग में कक्षा सातवीं ने प्रथम, कक्षा आठवीं ने द्वितीय और कक्षा छह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं में निमित्त, हिमानी, विहान, अथर्व, अनन्या गोयल, मानवी और दृष्टि शामिल रहे। सीनियर वर्ग में कक्षा नौवीं ने प्रथम, कक्षा दसवीं साइंस ने द्वितीय और कक्षा 11वीं कॉमर्स ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस वर्ग में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं में अभिनव, वत्सल, सार्थक, आरोही, मानसी और यशस्वी शामिल रहे। स्कूल की ओर से दोनों वर्गों के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूल मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार और प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम सिंह ने कहा कि गणित हमारे जीवन में अत्यंत उपयोगी विषय है। इससे हमारी ब्रेन क्षमता विकसित होती है। उन्होंने छात्रों को गणित को पूरे मन से सीखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिक्षकों मीना राणा, स्तुति शर्मा, प्राची, मोहित शर्मा, गौरव दीक्षित और अंकुश सिद्धू का योगदान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गणित प्रश्नोत्तरी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा #StudentsDisplayedTheirTalentInMathQuiz. #SubahSamachar