Gurugram News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता के जिलास्तरीय आयोजन में छात्रों ने दिखाई मेधा
श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, निबंध, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी में लिया हिस्सा, प्रशस्ति-पत्र पाकर खिले चेहरे संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। तिकोना पार्क स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिलास्तरीय आयोजन हुआ। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, निबंध, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया। कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को भाग-एक और कक्षा नौं से 12वीं तक के छात्रों को भाग-दो में रखा गया।जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंघला के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी ज्योति मंगला ने किया। अंत में सभी विजेता छात्रों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में ओमव्रत शास्त्री, शिवेंद्र, दिनेश शास्त्री सहित कई लोग उपस्थित रहे।इन छात्र-छात्राओं ने मारी बाजीभाग-एक : श्लोक उच्चारण में रुचिका ने प्रथम, साक्षी चौधरी ने द्वितीय व वैशन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में पंकज ने प्रथम, निशान्त ने द्वितीय व सान्वी रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाद में खुशी कुमारी और सोफिया ने प्रथम, अक्षय कुमार और साहिल ने द्वितीय व विकास और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में सुमन ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय व त्रिशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में जैनिफा यासमिन ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय व दृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्नोत्तरी में सुनैना यादव, खुशी, हिताक्षी ने प्रथम, प्रदीप, अमन, धैर्य ने द्वितीय और हंसिका, रेखा, ताशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाग-दो: श्लोक उच्चारण में पूजा ने प्रथम, गरिमा ने द्वितीय व सिम्पल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में मंदीश ने प्रथम, रूचि ने द्वितीय व ईषिता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाद में समीक्षा और साक्षी ने प्रथम, अंजली कुमारी और सुष्मिता ने द्वितीय व कन्हैया और आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में डिम्पी शर्मा ने प्रथम, विशाखा ने द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में खुशबू ने प्रथम, रानी ने द्वितीय व कुमारी सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और प्रश्नोत्तरी में आंकाक्षा, खुशी और सृष्टि ने प्रथम, विनय कुमार, अमन और रोहित ने द्वितीय और प्रीति कुमारी, पलक और वर्षा राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 13:08 IST
Gurugram News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता के जिलास्तरीय आयोजन में छात्रों ने दिखाई मेधा #StudentsDisplayedTheirTalentInTheDistrictLevelInternationalGeetaMahotsavCompetition. #SubahSamachar
