Banda News: छात्रों ने समाप्त किया आंदोलन

अतर्रा। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों व कॉलेज प्रशासन के बीच सुलह कराते हुए एसडीएम ने दो दिनों से चल रहे आंदोलन को समाप्त करा दिया है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है। शनिवार से ओपीडी सेवाओं सहित प्रशासनिक कार्य प्रारंभ हो गये। बांदा रोड पर किराये पर रह रहे आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के आग में फंसकर संकटग्रस्त हो जाने से नाराज राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए थे। शुक्रवार को छात्रों ने ओपीडी बंद करवा प्रशासनिक भवन में ताला जड़ सरकारी कार्य ठप कर दिये थे। शनिवार को एसडीएम विकास यादव ने कालेज में छात्रों व प्राचार्य सहित जिम्मेदारों को एक साथ बैठाकर वार्ता कराई। छात्रों की समस्याओं को भी सुना और कालेज प्रशासन की बाध्यताओं को भी समझा। कॉलेज प्रशासन ने आग लगने से दिक्कत में आए तीनों छात्रों आयुष उपाध्याय, भरत यादव व अभिलाष तिवारी को कालेज कैंपस में कमरा उपलब्ध कराने, बाहर रह रहे प्रशिक्षु चिकित्सकों को टाइप वन भवन में हास्टल तैयार होने तक रहने की व्यवस्था करने की सहमति दे दी। साथ ही नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर कालेज में प्रवेश लेने आए छात्रों को प्रवेश दिया गया। सीओ जियाउद्दीन अहमद, कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे, जेएमओ डॉ. जेएस गौतम, चिकित्साधिकारी डॉ. विभुकांत, डॉ. महेंद्र सिंह रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: छात्रों ने समाप्त किया आंदोलन #Demostration #BandaNews #Studant #SubahSamachar