Meerut News: सीसीएसयू के हॉस्टल में छात्रों ने पेट्रोल बम फोड़ा, 200 छात्रों को नोटिस जारी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में छात्रों ने पेट्रोल बम बनाकर फोड़ा। इसके हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए छात्रावास में रह रहे 200 छात्रों को नोटिस जारी किया है। पेट्रोल बम बनाकर फोड़ने वाले छात्रों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो से की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पालीथीन में पेट्रोल भरकर कुछ वस्तुओं के सहारे एक-एक के ऊपर एक पाॅलीथीन रख बीच में आग लगाकर छात्र जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को देख सीसीएसयू के छात्रों ने भी प्लास्टिक में पेट्रोल भरकर उसी अंदाज में आग लगाकर धमाका किया। ऐसा करने के बाद छात्र आग के आसपास नाचते कूदते दिख रहे हैं। इसका वीडियो भी छात्रों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया है। इस संबंध में चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि इस तरह आग से खेलने की घटना में लिप्त सभी छात्रों की पहचान करने के बाद छात्रावास से बाहर कर अन्य छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सीसीटीवी सहित विभिन्न माध्यमों से मिल रहे वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान की जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:49 IST
Meerut News: सीसीएसयू के हॉस्टल में छात्रों ने पेट्रोल बम फोड़ा, 200 छात्रों को नोटिस जारी #StudentsExplodePetrolBombInCCSUHostel #NoticeIssuedTo200Students #SubahSamachar