Delhi News: फर्जी एसिड अटैक मामले में छात्रा के पिता गिरफ्तार

-चाचा और भाई की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, साजिश का मास्टरमाइंड निकला पिताअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर थाना पुलिस ने एसिड अटैक के फर्जी मामले में छात्रा के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में उसके चाचा और भाई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी अकील दुष्कर्म के मामले में जेल में है। अभी तक की जांच में अकील का नाम मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आया है। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर घटना के बारे में पूछताछ करेगी। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि अकील खान को पहले भलस्वा डेरी थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहां पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अब उसे फर्जी एसिड अटैक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस छात्रा के चाचा वकील खान और भाई को पकड़ चुकी है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों ने मिलकर वारदात की साजिश रची थी। इसका उद्देश्य छात्रा के पिता पर लगे दुष्कर्म के आरोप से पुलिस का ध्यान भटकाना था। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि अकील खान ने अपने भाई वकील के साथ मिलकर बेटी की मदद से एसिड अटैक की कहानी रची। छात्रा ने खुद पर हल्का एसिड डालकर हाथ झुलसा लिया था और फिर कालेज के पास हमले की झूठी कहानी रची। इस दौरान छात्रा का भाई भी वारदात में शामिल था। उसने लक्ष्मीबाई कालेज के पास छात्रा को स्कूटी से पहुंचाने और घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाने में मदद की। फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: फर्जी एसिड अटैक मामले में छात्रा के पिता गिरफ्तार #Student'sFatherArrestedInFakeAcidAttackCase #SubahSamachar