Panipat News: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से छात्र का लैपटॉप बैग चोरी

अंबाला। छतीसगढ़ एक्सप्रेस से लैपटॉप बैग चोरी हो गया। फगवाड़ा से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर अंबाला छावनी के जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है। दमोह मध्यप्रदेश निवासी आदि जैन ने बताया कि 30 अक्तूबर को वह ट्रेन नंबर 18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस में वीना से फगवाड़ा तक सफर कर रहा था। ट्रेन रात लगभग डेढ़ बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इस दौरान किसी अज्ञात ने सीट पर रखे उसके लैपटॉप बैग को चोरी कर लिया। बैग में लैपटॉप के अलावा चार्जर, तीन पेनड्राइव, एक पावर बैंक, आधार कार्ड, कॉलेज का आईडी कार्ड व तीन हजार के करीब नकद राशि थी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से छात्र का लैपटॉप बैग चोरी #Student'sLaptopBagStolenFromChhattisgarhExpress #SubahSamachar