Sonipat News: विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया
सोनीपत। मेरा भारत सोनीपत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से गांव तिहाड़ बाघडू स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। प्राचार्य सुखविंद्र कौर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर की सफाई की और प्लास्टिक से संबंधित चीजों को एक जगह एकत्रित किया। जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि आधुनिक युग में प्लास्टिक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान ले चुका है। खाने-पीने के सामान तक की पैकिंग प्लास्टिक में हो रही है। थर्माकोल के गिलास व चम्मच आदि सामान का प्रयोग ज्यादा होने लगा है। हमें प्लास्टिक को खुले में नहीं फेंकना चाहिए। इसे एक जगह इकट्ठा कर निस्तारण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुकेश कुमारी, राजबाला, सुरेंद्र मलिक, मुकेश कुमार व ईश्वर मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:18 IST
Sonipat News: विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया #SonipatNews #SubahSamachar