जम्मू-कश्मीर: टी-90 और भीष्म टैंक समेत अत्याधुनिक हथियारों से रूबरू हुए छात्र, सेना में भर्ती होने की भरी हामी
कठुआ में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई। आर्सिनल ब्रिगेड की ओर से विद्यार्थियों और विभिन्न इलाके से प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों को सशस्त्र बलों और उनके साजो सामान के बारे में अवगत करवाया गया। सेना के आधुनिक उपकरण जैसे टी-90 टैंक, बी.एम.पी-2, 155एम.एम सोल्टम गन, 105 एम.एम आई.एफ.जी, डब्लू.एल.आर स्वाथी, ई.एल.एम2140, राकेट लांचर एवं ए.टी.जी.एम का प्रदर्शन किया गया। सेना के अनुसार इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कठुआ, लखनपुर, महानपुर, बसोहली और बनी के आसपास के युवाओं और स्कूल के बच्चों को सेना के उपकरणों की जानकारी देना था। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना की संस्कृति, लोकाचार और युद्धक प्रोफाइल के बारे में युवाओं और स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए का एक प्रयास था। हथियारों का सैन्य प्रदर्शन स्थानीय जनता के दिल और दिमाग में राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षकों में गर्व और विश्वास की भावना पैदा करने का माध्यम रहा। अधिकारियों ने बताया कि सैन्य उपकरणों का एक दिन का प्रदर्शन लोगों को यह देखने का दुर्लभ अवसर देता है कि भारतीय सेना देश को सुरक्षित रखने के लिए कैसे काम करती है। युवाओं को उपकरणों और हथियारों से परिचित कराने के अलावा, इस कार्यक्रम में युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रदर्शनी के जरिए सेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और दिखाया किया कि हमारी सेना कितनी मजबूत है और किस तरह से दुश्मनों का खात्मा करने में सक्षम हैं। मौके पर मौजूद सैनिकों ने बताया कि इनका युद्ध के समय किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है और कैसे दुश्मनों का इनके जरिए खात्मा किया जा सकता है। बच्चों को सैनिक उपकरणों के बारे में भी जानकरी दी गई। प्रदर्शनी में सैनिकों के उपकरणों के साथ आधुनिक सुविधा वाले वाहन भी लाए गए थे। हथियारों की क्षमता जान सेेना के शौर्य से परिचित हुए विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय कठुआ समेत सैन्य क्षेत्र के आसपास के सरकारी स्कूलों से भी विद्यार्थी हथियारों की प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे। विद्यार्थियों के साथ साथ उनके साथ आए अध्यापक भी खासे उत्साहित दिखाई दिए। केंद्रीय विद्यालय कठुआ की योगा शिक्षक अराधना चौहान ने कहा कि यह क्षण वो है जब सेना के शौर्य और उनकी क्षमता को जानने का मौका मिला है। आन्या कोतवाल ने बताया कि प्रदर्शनी को देखकर काफी अच्छा लगा है। सेना की ओर से हथियारों को कैसे इस्तेमाल किया जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी जीवन में ऐसे अनुभव देशसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। छवी ने बताया कि हथियारों का कितना भार है, रेंज आदि बताया गया। पढ़ाई के साथ ऐसे जानकारियां जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो इस प्रदर्शनी को लेकर खासे उत्साहित हैं। सलोनी ने कहा कि उन्हें सेना के बारे में जानने की उत्सुकता थी। इस प्रदर्शनी में हथियारों के साथ साथ देश के रक्षकों के बारे में भी जानने को मिला है। साक्षी देवी ने कहा कि देश की रक्षा करने वालों के बारे में जानकर उन्हें अच्छा लगा है। उम्मीद है कि इस तरह की प्रदर्शनी भविष्य में भी लगाई जाएंगी और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 11:52 IST
जम्मू-कश्मीर: टी-90 और भीष्म टैंक समेत अत्याधुनिक हथियारों से रूबरू हुए छात्र, सेना में भर्ती होने की भरी हामी #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar