Solan News: रामशहर कॉलेज में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा पर किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़ (सोलन)। रामशहर पुलिस थाने की ओर से राजकीय महाविद्यालय रामशहर में सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन एवं महिला सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस थाना रामशहर के प्रभारी विनोद कुमार मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिमरन गिल्डियाल ने किया गया। जिन्होंने विद्यार्थियों को जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। थाना प्रभारी व उनकी टीम ने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। नशा उन्मूलन पर चर्चा करते हुए उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशीले पदार्थों से दूर रहें और अपने उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान दें। इस अवसर पर हेल्पलाइन नंबर 1091 और 112 की जानकारी दी, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त की जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:20 IST
Solan News: रामशहर कॉलेज में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा पर किया जागरूक #StudentsMadeAwareOnRoadSafetyInRamshaharCollege #SubahSamachar