CG: बारिश में सड़क पर उतरीं 'छू लो आसमान' संस्था की छात्राएं, नए शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ किया प्रदर्शन

दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह विशेष कोचिंग संस्था 'छू लो आसमान संस्था' की 100 से अधिक छात्राओं ने बारिश में भीगते हुए नारेबाजी की। छात्राओं ने पुराने शिक्षकों की जगह नए शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर हंगामा किया। इस दौरान रास्ता जाम हो गया। छात्राओं के इस तरह से सड़क पर उतरने से आला अधिकारियों की टीम भी सकते में आ गई। घंटों की मशक्कत के बाद छात्राओं को समझाया गया। छात्राओं का कहना है कि संस्था में लंबे समय से अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षकों की जगह नये शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गई है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। छू लो आसमान संस्था जिले की एक विशेष पहल है, जहां आदिवासी अंचलों की मेधावी बालिकाओं को नशुल्क कोचिंग दी जाती है। प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं के सड़क पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं अडिग रहीं। उन्होंने कहा कि सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि नियुक्ति आदेश चाहिए। छात्राएं नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने की जिद करने लगीं। फिलहाल सभी छात्राओं को सड़क से हटा दिया गया है, लेकिन वे अपनी संस्था नहीं लौटी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG: बारिश में सड़क पर उतरीं 'छू लो आसमान' संस्था की छात्राएं, नए शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ किया प्रदर्शन #CityStates #Chhattisgarh #Jagdalpur #JagdalpurNews #DemonstrationInJagdalpur #DemonstrationOfGirlStudentsInDantewada #CoachingInstitute #TouchTheSkyInstitute #SubahSamachar