Noida News: प्राइवेट पर भारी पड़े सरकारी स्कूलों के छात्र

ग्रेटर नोएडा। कैपजेमिनी स्टैम प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत आयोजित वेक्स एआई मिक्स एंड मैच प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने इतिहास रच दिया। सेक्टर-12 के आदर्श प्राइमरी स्कूल के तीन व उच्च प्राथमिक स्कूल नंगला चरनदास के तीन छात्रों ने 60 निजी स्कूलों के छात्रों को उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हराया। एसआरएफ फाउंडेशन व आधार फाउंडेशन की ओर से छात्रों की तैयारी कराई गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि तीन चरणों की प्रतियोगिता में छात्रों ने जीत दर्ज की है। उन्हें अब राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि नीरज, किरन, तान्या, सौरभ, दीपक और दीपांशी ने इनोवेट अवाॅर्ड और टीमवर्क अवाॅर्ड जीते हैं। टीम अब जनवरी-2026 में मुंबई में खेलने जाएगी। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: प्राइवेट पर भारी पड़े सरकारी स्कूलों के छात्र #StudentsOfGovernmentSchoolsOutnumberPrivateSchools #SubahSamachar