Noida News: जिला इंटर-स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में ज्ञानश्री और इंडस वैली के छात्र जीते
अंडर-15 में गोरांश व वसुंधरा प्रथम और अंडर-17 में अयान व भव्या प्रथम नोएडा (संवाद)। सेक्टर-49 स्थित द एसडी विद्या स्कूल में बुधवार को गौतमबुद्ध नगर जिला इंटर-स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का दूसरा और अंतिम दिन संपन्न हुआ। गौतमबुद्ध नगर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के अनेक विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द एसडी विद्या स्कूल की प्रिंसिपल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप की अंडर-15 बालक कैटेगरी में ज्ञानश्री स्कूल के गोरांश गोयल ने पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ विहार के स्वस्तिक भारत दूसरे और इंडस वैली पब्लिक स्कूल सेक्टर-62 के अनंत सिवाच तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, बालिका वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा की प्रांशी निगम प्रथम, इंडस वैली पब्लिक स्कूल की जान्हवी गुप्ता द्वितीय और जागरण पब्लिक स्कूल की अपर्णा भारद्वाज, तविशी धधरवाल और लवी त्यागी तीसरे स्थान पर रहीं।अंडर-17 बालक वर्ग में ज्ञानश्री स्कूल के अयान त्रिखा ने पहला स्थान प्राप्त किया। कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के विवान आहूजा, जेपी पब्लिक स्कूल के गर्व पंत और सेंट जेवियर्स स्कूल के अर्णव त्यागी शीर्ष पांच में रहे। बालिका वर्ग में ज्ञानश्री स्कूल की भव्या हसीजा प्रथम, पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल की दमयंती सक्सैना द्वितीय और जाहन्वी गुप्ता, इनाया कुकरेजा, पारोमिता बरुआ तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-19 वर्ग में जाहन्वी गुप्ता, इनाया कुकरेजा, पारोमिता बरुआ विजेता बने जबकि ज्ञानश्री स्कूल के आरुष कनोत्रा, गर्व पंत, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के रेहान मैथ्यूज और एरेन गौतम शीर्ष स्थानों पर रहे। साथ ही बालिका वर्ग में कैंब्रिज स्कूल नोएडा की पारोमिता बरुआ ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंत में कुल अंकों के आधार पर ज्ञानश्री स्कूल, इंडस वैली पब्लिक स्कूल और जेपी पब्लिक स्कूल शीर्ष तीन स्कूलों में रहे, जबकि बालिका वर्ग में पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल और ज्ञानश्री स्कूल अग्रणी रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:55 IST
Noida News: जिला इंटर-स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में ज्ञानश्री और इंडस वैली के छात्र जीते #StudentsOfGyanshreeAndIndusValleyWinTheDistrictInter-SchoolChessChampionship #SubahSamachar