Una News: जीतपुर बेहड़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने जानी आईटीआई की कार्यप्रणाली
संवाद न्यूज एजेंसीऊना। प्री-वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने और छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालय जीतपुर बेहड़ी के विद्यार्थियों ने ऐंजल आईटीआई पतेहड़ का दौरा किया। इस एकदिवसीय एक्सपोज़र विजिट का आयोजन विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से परिचित कराने और उनके कॅरिअर निर्माण में मदद करने के लिए किया गया था। विद्यालय के सदस्य दीप कुमार, अमनदीप कौर व कल्पना देवी के नेतृत्व में आए इन विद्यार्थियों का ऐंजल आईटीआई पतेहड़ के स्टाफ ने स्वागत करते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा के महत्व से अवगत करवाया। वहीं, युवा पीढ़ी को कुशल कारीगर बन अपने हाथों में हुनर पैदा कर अपने पैरों पर खड़े होने का आह्वान किया। विजिट के दौरान छात्रों को इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल और मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभिन्न व्यवसायों की कार्यशालाओं का दौरा कराया गया। आईटीआई के अनुभवी अनुदेशक शुभम, रोचक शर्मा, शैलेश, अमरजीत और गुरदीप सिंह ने छात्रों को आधुनिक मशीनों और तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि तकनीकी शिक्षा कैसे छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कर सकती है। इसके अलावा वे स्वयं का व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं। एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने आईटीआई की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा और विभिन्न तकनीकी विषयों से जुड़े सवाल भी पूछे। इस अनुभव से उन्हें न केवल तकनीकी शिक्षा की महत्ता समझ में आई, बल्कि उन्होंने अपने कॅरिअर को लेकर नई संभावनाओं पर विचार भी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:56 IST
Una News: जीतपुर बेहड़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने जानी आईटीआई की कार्यप्रणाली #StudentsOfJeetpurBehariSchoolLearntAboutTheWorkingOfITI #SubahSamachar