Tehri News: नागराजाधार के छात्रों को जल्द मिलेगी नई प्रयोगशाला
नई टिहरी। टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार के छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है। कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान की नई प्रयोगशाला की सौगात जल्द मिलने की उम्मीद है। अब तक छात्र-छात्राओं को छोटे-छोटे कक्षों में ही प्रयोगात्मक कार्य करना पड़ता था।चंबा ब्लॉक बमुंड पट्टी में नागराजाधार में स्थित हाईस्कूल का वर्ष 1991 में इंटर स्तर पर उच्चीकरण हो गया था, लेकिन कॉलेज में प्रयोगशाला भवन का अभाव बना हुआ था। ऐसी स्थिति में इंटर के छात्र-छात्राओं को जीव और रसायन विज्ञान का प्रयोगात्मक कार्य छोटे-छोटे कक्षों में ही करना पड़ रहा था। छात्रों की समस्या को देखते हुए शिक्षक अभिभावक संघ लंबे समय से काॅलेज में लैब बनाने की मांग कर रहे थे। लगातार मांग उठने पर शिक्षा विभाग ने जीआईसी नागराजाधार में प्रयोगशाला निर्माण के लिए गत वर्ष 41 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने प्रयोगशाला के नए भवनों का कार्य पूरा किया है।प्रधानाचार्य हरीश चंद्र दीक्षित ने बताया कि रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशाला भवन का कार्य अंतिम चरण में है। रंगरोगन सहित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। बिजली और पानी के कनेक्शन लगने का कार्य होना शेष रह गया है। नए भवन में आधुनिक उपकरणों के साथ प्रयोगशाला तैयार की जा रही है, जो छात्रों के लिए विज्ञान के प्रयोगों को अधिक रोचक और प्रभावी बनाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:49 IST
Tehri News: नागराजाधार के छात्रों को जल्द मिलेगी नई प्रयोगशाला #StudentsOfNagarajadharWillSoonGetANewLaboratory #SubahSamachar