Gujarat: विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, विरोध में VHP कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
गुजरात के वडोदराशहर मेंमहाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) केपरिसर में दो छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, कॉमर्स डिपार्टमेंट में परीक्षा देने आए दो छात्रों ने परिसर में नमाज पढ़ी थी। दो दिन पहले ही एमएसयू कैंपस के अंदर संस्कृत महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर नमाज पढ़ते एक जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने के पीछे साजिश का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़ककर रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। विहिप ने मामले में जांच की मांग की है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय की सतर्कता टीम मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया। परिसर में परीक्षा चल रही थी। उन्होंने कहा कि दोनों छात्र बीकॉम द्वितीय वर्ष के हैं। परीक्षा देने से पहले उन्होंने परिसर में नमाज अदा की थी। उन्होंने कहा कि अभी इन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाएगा और उन्हें बताएगा कि यह एक शैक्षणिक संस्थान है, यहां उन्हें इस तरह की गतिविधियों से परहेज करना होगा। दो दिन पहले भी हुई थीनमाज पढ़नेकी घटना इससे पहले 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित सीसीसी परीक्षा में शामिल होने आए दंपती ने यहां नमाज अदा की थी। हालांकि, वह विश्वविद्यालय परिसर के बाहर एक गेट के सामने खड़े होकर नमाज पढ़ी थी। इस बीच शनिवार के वीडियो की जांच से पता चला कि दंपति किसी अन्य जिले के थे। अपने बेटे या बेटी के साथ जा रहे थे, जिन्हें 24 दिसंबर को महाविद्यालय के पास एक अन्य भवन में आयोजित सीसीसी परीक्षा में शामिल होना था। पीआरओ ने बताया कि विभिन्न जिलों के लोग यहां आए थे, क्योंकि एमएसयू पूरे मध्य गुजरात का एकमात्र केंद्र है। सुरक्षा गार्ड तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें कहीं और नमाज अदा करने के लिए कहा। इसके बाद दंपती ने माफी मांगी और मौके से चले गए। कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह बात वडोदरा में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि लोगों को शैक्षणिक परिसरों के अंदर इस तरह की चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान में लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए। परिसर में सख्ती की मांग वहीं, विहिप के एक नेता ने कहा कि दोनों घटनाओं के पीछे कथित साजिश है। ऐसी घटनाएं सोची समझी और एक साजिश का हिस्सा हैं। हम कल विश्वविद्यालय के अधिकारियों को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपेंगे। वीएचपी की वड़ोदरा इकाई के सचिव विष्णु प्रजापति ने कहा कि परिसर में सख्ती की जानी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 21:08 IST
Gujarat: विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, विरोध में VHP कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ #IndiaNews #National #GujaratNews #SubahSamachar