Roorkee News: वार्षिकोत्सव में छात्रों ने पेश की भारतीय संस्कृति की झलक
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, रुड़की में वार्षिक समारोह उद्गम का हुआ आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीरुड़की। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, रुड़की ने अपनी दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक समारोह उद्गम का आयोजन किया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम सेलिब्रेटिंग भारत यूनिटी इन डाइवर्सिटी रही, इसके तहत छात्रों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्धि को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की संस्कृति और नृत्य शैलियां आकर्षण का केंद्र रही। इसमें 250 से अधिक छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को जम्मू-कश्मीर की शान, कर्नाटक की शास्त्रीय विरासत, राजस्थान के रंगीन लोकनृत्य, मणिपुर की समृद्ध परंपरा सहित कई राज्यों की सांस्कृतिक यात्रा कराई। इन प्रस्तुतियों ने वसुधैव कुटुम्बकम के मूल संदेश को प्रभावशाली ढंग से सामने रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रुड़की मेयर अनिता अग्रवाल ने की। संचालक रुचिर गुप्ता, डॉ. रमिता गुप्ता, कुसुम गुप्ता और जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के असिस्टेंट जनरल मैनेजर नारायण चौबे ने किया। प्रधानाचार्या सुषमा नेगी ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर सभी को अवगत कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 19:56 IST
Roorkee News: वार्षिकोत्सव में छात्रों ने पेश की भारतीय संस्कृति की झलक #StudentsPresentedAGlimpseOfIndianCultureInTheAnnualFestival. #SubahSamachar
