Dehradun News: वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
चकराता। कोरूवा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा 10 व 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के फिंगर प्रिंट लेकर विद्यालय में सुरक्षित किए गए। वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्राओं ने जौनसारी लोक गीत व नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उनकी दी गई महिला सशक्तिकरण संबंधी नाट्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया। कार्यक्रम में खेल, शिक्षा व छात्रावास संबंधी विशेषताओं के लिए छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर अटल आर्दश जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह बंगारी, प्रधानाचार्य दीपामाला रावत, केएल अनुरागी आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:51 IST
Dehradun News: वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति #StudentsPresentedColourfulProgrammesInTheAnnualFunction #SubahSamachar