Tehri News: कफुल्टा गदेरा उफान पर आने से बढ़ी छात्रों की मुश्किलें
छोटे बच्चों को सहारा देकर पार कराना पड़ रहा बरसाती गदेराथत्यूड़ (टिहरी)। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से थत्यूड़ में कफुल्टा गदेरा उफान पर आ गया जिससे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले पर नारदाना बनाकर रास्ता बनाया जाता तो छात्रों को हर साल गदेरा पार करने के लिए जोखिम नहीं उठाना पड़ता लेकिन अवगत कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के पास में कफुल्टा गदेरा है जो सामान्य दिनों में तो सूखा ही रहता है लेकिन बरसात के मौसम में पानी का तेज बहाव के कारण गदेरा पार करना खासा मुश्किल हो जाता है। क्षेत्र में चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गदेरे में काफी पानी बह रहा है। इससे वह गदेरा पार करना खासा मुश्किल हो रहा है। खासकर छोटे बच्चों को तो मदद देकर गदेरा पार कराना पड़ता है। गदेरे में पानी बढ़ने के कारण वहां अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधानाचार्य रमेशचंद्र देवराड़ी ने बताया कि कॉलेज में इस समय करीब 300 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कफुल्टा गदेरे से स्कूल का मुख्य मार्ग होने के कारण सुबह-शाम ज्यादातर बच्चे उसी रास्ते आवागमन करते हैं लेकिन बारिश के मौसम में गदेरा कई बार ज्यादा उफान पर आने के कारण जोखिम बढ़ जाता है। छोटे बच्चों को सुबह-शाम सहारा देकर उफनता गदेरा पार कराना पड़ रहा है। आजकल चार-पांच दिनों से यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यह समस्या बरसात के मौसम में हर साल पैदा होती है। इसके समाधान के लिए लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर वहां गदेरे में नारदाना या छोटी पुलियानुमा रास्ता बनाने का सुझाव दिया गया था लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इससे बच्चों को जोखिम उठाकर ही उफनता गदेरा पार करना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि गदेरे पर पुलियानुमा रास्ता बनाने से ही समस्या का समाधान हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:39 IST
Tehri News: कफुल्टा गदेरा उफान पर आने से बढ़ी छात्रों की मुश्किलें #Students'ProblemsIncreasedDueToKafultaGaderaOverflowing #SubahSamachar