शिक्षिका के निलंबन से बच्चे नाराज: डीएम से मिलने पहुंचे कलक्ट्रेट, बोले- हमारी मैम को स्कूल भेजा जाए
लखीमपुर खीरी जनपद के ब्लॉक नकहा के प्राथमिक विद्यालय खिंचीनपुरवा की प्रधानाध्यापक कल्पना के निलंबन से नाराज स्कूली बच्चों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब 10 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे 50 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों ने शिक्षिका की बहाली की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षिका को राजनीति और साजिश के तहत फंसाया गया है। स्कूली बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका कल्पना नियमित समय से स्कूल आती हैं। बच्चों को पढ़ाती भी हैं। जांच टीम ने बिना कोई नोटिस दिए ही उनको निलंबित कर दिया। जब शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंचीं तो बच्चों को जानकारी हुई। बच्चों ने कहा कि जब तब मैम को स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं भेजा जाएगा, तब तक वे भी स्कूल नहीं जाएंगे। इसलिए मैम को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजा जाए। बच्चे करीब दो घंटे तक कलक्ट्रेट में बैठे रहे। डीएम की गैरमौजूदगी में एसडीएम ने बच्चों और अभिभावकों की शिकायत सुनी और आश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 12:57 IST
शिक्षिका के निलंबन से बच्चे नाराज: डीएम से मिलने पहुंचे कलक्ट्रेट, बोले- हमारी मैम को स्कूल भेजा जाए #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #Students #Protest #Teacher #SubahSamachar