Una News: छात्रों ने नेपाल की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार साझा किए
बंगाणा (ऊना)। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के राजनीति विज्ञान विभाग ने हाल ही में राजनीति विज्ञान की पाठशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. सिकंदर नेगी ने की। इस सत्र का मुख्य विषय लोकतंत्र की चुनौतियां और नेपाल था। पाठशाला के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। विशेष रूप से द्वितीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु शर्मा और तन्वी ने नेपाल की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और लोकतांत्रिक संकट पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। समापन अवसर पर प्रो. नेगी ने कहा कि नेपाल में हालिया विरोध प्रदर्शनों की जड़ें सोशल मीडिया प्रतिबंध और राजनीतिक अस्थिरता में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में हिंसा समाधान का रास्ता नहीं, बल्कि सांविधानिक और शांतिपूर्ण तरीकों से अपनी बात रखी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इन आंदोलनों का परिणाम लोकतांत्रिक नवीनीकरण की दिशा में होना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अन्य सदस्यों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:03 IST
Una News: छात्रों ने नेपाल की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार साझा किए #StudentsSharedTheirViewsOnTheCurrentPoliticalSituationInNepal #SubahSamachar