Report: कनाडा-अमेरिका में पढ़ाई महंगी, छात्र अब जर्मनी-आयरलैंड जैसे किफायती देशों की ओर कर रहे रुख
Study Abroad: कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे पारंपरिक विदेश शिक्षा गंतव्यों में ट्यूशन फीस बढ़ने और प्रूफ ऑफ फंड्स की अधिक मांग ने विद्यार्थियों को अपने अध्ययन विकल्पों पर पुनर्विचार करने को मजबूर कर दिया है। यह खुलासा "2026 ट्रेंड्स रिपोर्ट: बिल्डिंग एंड रीबिल्डिंग ग्लोबल एजुकेशन" में हुआ है, जिसे इंटरनेशनल स्टूडेंट मोबिलिटी टेक प्लेटफॉर्म ApplyBoard ने जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ाई के चयन में प्रतिष्ठा के बजाय किफायती विकल्प, रोजगार के अवसर और स्थिर नीतियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। जर्मनी और आयरलैंड को वर्तमान समय में सबसे किफायती और व्यावहारिक विकल्प माना जा रहा है। फ्रांस और स्पेन में रिकॉर्ड स्तर पर नामांकन बढ़ा है, इसका श्रेय आवास योजनाओं और सरल वीजा प्रक्रिया को दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:04 IST
Report: कनाडा-अमेरिका में पढ़ाई महंगी, छात्र अब जर्मनी-आयरलैंड जैसे किफायती देशों की ओर कर रहे रुख #Education #National #StudyAbroad #SubahSamachar
