Meerut News: विद्यार्थियों ने अमर उजाला ओलंपियाड में दिखाया ज्ञान का दम
संवाद न्यूज एजेंसी मवाना। उत्तम पब्लिक स्कूल में अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ तार्किक शक्ति, सोचने की क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।कक्षा तीन से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग जैसे विषयों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी छात्रों-छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ प्रश्न हल किए। ओलंपियाड को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों पूजा गुप्ता, हिमांशु सिंघल, नौशाबा परवीन, निधि भडाना, ज्योति रस्तोगी, सचिन चौधरी और सोहनवीर चौधरी का सहयोग रहा। विद्यालय प्रबंधक चतरसेन चौधरी और प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:06 IST
Meerut News: विद्यार्थियों ने अमर उजाला ओलंपियाड में दिखाया ज्ञान का दम #StudentsShowcasedTheirKnowledgeInTheAmarUjalaOlympiad. #SubahSamachar
