Una News: रंगोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

विद्यार्थियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसी बड़ूही (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकारला में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत कला उत्सव और रंगोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कला उत्सव प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने क्लस्टर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंबिका ने वाद्ययंत्र और गायन, कार्तिक ने एकल गायन, आदित्य ने वाद्ययंत्र और अक्षम ने ऐतिहासिक चरित्र पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का मान बढ़ाया। विशेष रूप से अंबिका और कार्तिक ने ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर जिला स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।रंगोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाई। रीबा और हिमांशी ने रंगोली प्रतियोगिता, वहीं रिया ने पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक और रंगीन बना दिया। साथ ही विद्यालय में हिंदी दिवस भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंच संचालन अक्षम ने किया। सोनिया की सुरीली कविता, मानसी की वर्णमाला आधारित प्रस्तुति और ईशान व इरफान के गीतों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। ज्योति ने हिंदी भाषा का महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों में मातृभाषा हिंदी के प्रति गर्व और जागरूकता का संदेश दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार बख्शी ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: रंगोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा #StudentsShowedTheirCreativeTalentInRangotsav #SubahSamachar