Mandi News: कला और रंगोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
जोगिंद्रनगर (मंडी)। राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में आयोजित कला और रंगोत्सव में 17 स्कूलों के 160 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में क्लस्टर के घटासनी, गुम्मा, हराबाग, गलू और पंजन सहित अन्य सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। हिमाचल के पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस दौरान कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने चित्रकला, एकल व समूह नृत्य, सोलो सांग, पारंपरिक कहानी, समूह गान और वोकल म्यूजिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला पंजन प्रथम, गुरुकुल पब्लिक स्कूल झलवाण द्वितीय और माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल भट्ठा तृतीय रहा। विजुअल आर्ट में वैदिक पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी, जबकि थियेटर आर्ट्स (सीनियर वर्ग) में माउंट मौर्या स्कूल जोगिंद्रनगर विजेता रहा। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने प्रथम, माउंट मौर्या स्कूल झलवाण ने द्वितीय और दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। सोलो डांस (सीनियर वर्ग) में भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य आयोजक एवं कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 18:53 IST
Mandi News: कला और रंगोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar