Sonipat News: हिंदी पखवाड़ा स्पर्धा में दिखाया विद्यार्थियों ने हुनर
खरखौदा। गांव मटिंडू स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस वार्षिक प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी में हिंदी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाना रहा, ताकि वह अपनी मातृभाषा को गर्व से अपनाएं। प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न राजकीय विद्यालयों से कक्षा चौथी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने तीन श्रेणियों में भाग लिया। प्रत्येक श्रेणी में कविता पाठ, भाषण, निबंध लेखन, चित्र देखकर कहानी व कविता लेखन, प्रश्नोत्तरी जैसी सात अलग-अलग स्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में खंड संसाधन समन्वयक कार्यालय के बीआरपी व एबीआरसी ने भी सहयोग दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:00 IST
Sonipat News: हिंदी पखवाड़ा स्पर्धा में दिखाया विद्यार्थियों ने हुनर #SonipatNews #SubahSamachar