मुद्दों को अनदेखा किए जाने पर छात्रों ने दिया धरना

माछरा। चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी काॅलेज में लगातार छात्रों के मुद्दों को अनदेखा किए जाने का आरोप लगाते हुए सीसीएसयू के छात्र नेता शान मोहम्मद और पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष तसलीम अहमद के नेतृत्व में छात्रों ने काॅलेज प्राचार्य देवोत्तम त्यागी का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया।छात्रों का कहना है कि काॅलेज में छात्रों के परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दिखाया गया, जिसकी उपस्थिति पंजिका की प्रति छात्रों को नहीं दी जा रही है। इस वजह से छात्र नए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि काॅलेज में कर्मचारी अपनी खिड़की पर नहीं मिलते हैं। इसकी वजह से छात्र चक्कर काटते रहते हैं। वहीं काॅलेज में कक्षाएं चलाने की मांग की। काॅलेज प्राचार्य देवोत्तम त्यागी व छात्र नेता शान मोहम्मद की नोकझाेंक भी हुई। शान मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान प्राचार्य नियम के अनुसार नहीं बनाए। कॉलेज प्राचार्य ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो छात्रों ने भी एक दम गिरफ्तारी देने का एलान कर दिया। छात्रों ने काॅलेज पर पिछले तीन वर्ष से छात्रों को स्मार्ट फोन नहीं मिलने, काॅलेज में पानी और पार्किंग की व्यवस्था लागू करने की मांग की। करीब 3 घंटे चले प्रदर्शन के बाद सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ। प्राचार्य देवोत्तम त्यागी ने कहा कि प्रवेश चल रहे हैं। शिक्षण कार्य शुरू है। छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालाें में इमरान, आरिश, जीशान त्यागी, अनस त्यागी, शुएब व साहिल आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुद्दों को अनदेखा किए जाने पर छात्रों ने दिया धरना #StudentsStagedASit-inProtestOverIssuesBeingIgnored #SubahSamachar