Rohtak News: छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के प्रति जागरूक किया
सोनीपत। टीकाराम कन्या महाविद्यालय में वीरवार को राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्य गीता ने छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देना और मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना रहा। छात्राओं ने मिशन चौक, सरदारों वाली गली में रैली निकालते हुए मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी, पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां करवाना अति आवश्यक है। इस दौरान डाॅ. उपासना, डाॅ. पूनम, सीमा आदि मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:10 IST
Rohtak News: छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के प्रति जागरूक किया #SonipatNews #SubahSamachar