Bulandshahr: स्कूल में छात्रों को कलावा न बांधने और तिलक नहीं लगाकर आने को कहा गया, विरोध होने पर मांगी माफी

बुलंदशहर के मोहनकुटी स्थित राष्ट्रीय बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल में स्कूल के प्रधानाचार्यका तुगलकी फरमान सामने आया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों से स्कूल के समय कलावा न बांधने और तिलक न लगाने की बात कही गई थी। मामले की जानकारी होने पर अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने लोगों की भावनाओंको ध्यान में रखते हुए माफी मांगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bulandshahr: स्कूल में छात्रों को कलावा न बांधने और तिलक नहीं लगाकर आने को कहा गया, विरोध होने पर मांगी माफी #CityStates #Bulandshahar #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar